How to add multiple bank account in Google Pay in Hindi(Google pay में एक से अधिक account कैसे जोड़ें)


Google pay में एक से अधिक account कैसे जोड़ें | 
हम सभी जानतें हैं की गूगल आज के समय का सबसे प्रसिद्द डिजिटल प्लेटफार्म है | जहाँ हमें इन्टरनेट में सर्च करने से लेकर कोई भी डिजिटल इनफार्मेशन हासिल करने तक में गूगल का योगदान अतुलनीय है | 

Google Pay एक digital payment app है जो की Google का ही एक प्रोडक्ट है| इस app के जरिये हम पैसों का लेन देन आसानी से करसकते हैं | Google pay के जरिये हम online transaction कर्सक्तें हैं |

इस app का इस्तेमाल करने के लिए पहेले Google pay मोबाइल में install होनी चाहिए और bank account भी app से link होनी चाहिए|

हम इस app से एक से अधिक bank account भी जोड़ सकते हैं | उसका कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं |

1. Google pay app खोलने के बाद ऊपर दाहिने कोने में more आइकॉन पर click करें |

2. वहीँ हमे settings आप्शन दिखजाएगी, settings पर click करने के बाद payments method पर click करना होगा

3. Payment Method में जाकर bank account को जोड़ना होगा |

4. वहीँ हमे कुछ bank का list में से अपने bank को चुनना होगा, कुछ जानकारी के बाद डेबिट card की आखरी 6 अंक और expiry date enter करना होगा

5.फिर bank की जानकारी को varify करने के लिए OTP आयेगा, 

6. इसके बाद UPI pin डालकर कन्फर्म करने के बाद process कम्पलीट होजायेगा |


Comments

Post a Comment