PM Kisan Samman Nidhi Yojana mein Status kaise check karen (पीएम किसान सम्मान निधि योजना में स्टेटस कैसे चेक करें)
PM Kisan Samman Nidhi Yojana mein Status kaise check karen (पीएम किसान सम्मान निधि योजना में स्टेटस कैसे चेक करें)
पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्रसरकार द्वारा शुरू की गयी किसानों के हिट में एक योजना है । यह योजना 24 फरबरी 2019 को हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गयी थी। इस योजना से आज तक हमारेदेश के लाखो करोड़ो किसानों को आर्थिक लाभ हुआ है । इस योजना के तहत 16 किस्तें दे गए हैं ।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कोई भी किसान उठा सकता है। बाशर्तें कुछ जरूरी कागजात उसके पास होना जरूरी है । जैसे की आधार कार्ड, रासन कार्ड, जमीन की कागजात आदि।
अब आटें हैं हमारे आज के सवाल पर की "PM Kisan Samman Nidhi Yojana mein Status kaise check karen (पीएम किसान सम्मान निधि योजना में स्टेटस कैसे चेक करें)"
PM Kisan 17th Installment Release date update 2024:पीएम किसान 17 वीं किस्त जारी, ऑनलाइन कैसे चेक करें
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में स्टेटस चेक करने के लिए नीचे दिये गए प्रोसैस को अपनाएं
- पहले PM kisan की गवर्नमेंट वैबसाइट पर जाएँ https://pmkisan.gov.in/
- अब सामने जो पोर्टल खुलेगा उसमे Farmer Corner में जाएँ
- Know Your Status पर क्लिक करें
- सामने जो पेज आयेगा उसमे Know Your Registration Number पर क्लिक करें
- अब जो पेज आएगा उसमे अपना Adhaar number को दर्ज करें
- आपके मोबाइल पर जो OTP आयेगा उसको दर्ज करें। इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।
- फिर Farmer Corner में जाएँ और Know Your Status पर क्लिक करें
- अब उसमे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और केप्चा कोड को दर्ज करें
ऊपर दिये गए प्रोसैस की मदद से आप जन पाएंगे की आप को प्म्किसन की कितनी किस्त कौनसा तारिक में मिल चुकी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त 2024 में जलही जारी होगी । इसीलिए किसानों को निवेदन है की वे जल्द ही अपना pm kisan samman nidhi kyc पूरा करें ताकि आपकी किस्त पाने में कोई असुविधा न हो ।
Comments
Post a Comment