PMEGP लोन के लिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया: जाने सभी बिवरण

PMEGP ( Prime Minister Employment Generation Program) प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम  क्या है :

PMEGP लोन के लिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया: जाने सभी बिवरणPMEGP एक सरकारी सहायता है जिससे छोटे व्यबसायीयों को प्रोत्साहित करने के लिए बनाई गयी है । इस ब्लॉग में आप जानपाएंगे कि PMEGP program क्या है, इसकी पात्रता, इसकी लाभ, आदि । 

PMEGP लोन क्या है: 

PMEGP ( Prime Minister Employment Generation Program) एक सरकार के द्वरा शुरू की गयी एक योजना है, जिससे नए उद्यमियों को, छोटे व्यबसायियों को स्वरोजगार का अबसर प्रदान करता है। PMEGP program के तहत, बिभिन्न प्रकार के व्यबसायों केलिए लोन सहायता मिलता है। 

PMEGP लोन से लाभ (Benefits of PMEGP)

  • व्यबसाय को स्थापित करने के लिए इस योजना के तहत बित्तिय सहायता मिलती है। 
  • इस योजना के द्वारा लाभार्थियों को सबसिडी (Subsidy) मिलता है, जो subsidy कुल परियोजना का एक हिस्सा होता है। 
  • इस योजना का ही मूल उद्देस्य है की स्वरोजगार को प्रोत्साहित करना और रोजगार के लिए नए अबसर पैदा करना। 
  • कृषि, सेवा, विनिर्मान आदि जैसे बिभिन्न दिशाओं में यहा एक लाभकारि योजना है ।

PMEGP लोन के लिए क्या योग्यता चाहिए 

  • आवेदक को 18 से 50 बर्ष के बीच आयु होनी चाहिए। 
  • न्यूनतम 8 श्रेणी तक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 
  • PMEGP लोन केवल नए परियोजनाओं के लिए ही दिया जाता है, पहले से चल रही परियोजनाओं के लिए नहीं होता है। 
  • कोई व्यक्ति, स्वयं सहायता समूह, सोसाइटी, ट्रस्ट आदि इस योजना के लिए आवेदन करसकते हैं।  

PMEGP लोन के लिए कैसे आवेदन करें 

  • PMEGP की Goverment वैबसाइट पर जाएँ और ऑनलाइन आबेदन फॉर्म खुदसे भरें या फिर कोई सीएससी सेंटर से भरें ।
  • इस लोन को अप्लाई करने से पहेले एक बिस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना होता है, जिसमे की आपकी व्यबसाय योजना, लागत, लाभ आदि की जानकारी होती है। 
  • ऑनलाइन अप्लाई करते समय कुछ आवस्यक दस्ताबेज अपलोड करना पड़ता है, जैसे की पहचान पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, बैंक खाता आदि। 
  • आवेदन या ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद संबन्धित अधिकारियों द्वरा आपकी जांच की जाएगी। 
  • जांच के बाद लोन अनुमोदन होगा, फिर लोन की स्वीकृति किया जाता है।  

PMEGP लोन कि सब्सिडी 

  • ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य श्रेणी के लिए 25% और बिशेष श्रेणी (SC/ST/OBC/महिला/दिब्यांग) के लिए 35% सबसिडी होती है। 
  • शहरी क्षेत्र में सामान्य श्रेणी के लिए 15% और बिशेष श्रेणी (SC/ST/OBC/महिला/दिब्यांग) के लिए 25% सबसिडी होती है।
PMEGP सरकार की एक उत्कृष्ठ योजना है जो की नए उद्यमियों को ब्यावसाय स्थापित करने में और स्वरोजगार के लिए अबसर प्रदान करने में सहायक होती है। 

इस ब्लॉग पोस्ट को पढ्ने के लिए आपका धन्यवाद । कृपया कोई सुझाव या सवाल हो तो जरूर कमेंट करें।  

Comments