Stock Exchanges in India (भारत में स्टॉक एक्सचेंज)

 Stock Exchanges in India (भारत में स्टॉक एक्सचेंज)

क्या आप जानतें हैं भारत में 23 स्टॉक एक्सचेंज है, जिसमे से केवल 2 रास्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज है | एक NSE (National Stock Exchange) और दूसरा BSE (Bombay Stock Exchange). बाकि 21 क्षेत्रीय स्टॉक एक्सचेंज है | SEBI ने 15 क्षेत्रीय स्टॉक एक्सचेंज को अपने काम को बंद करने का आदेश दे दिया है | तो भारत में अभी केवल NSE और BSE ही दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज हैं | 

Stock Exchanges क्या है ?

 Stock Exchange एक जगह है जहाँ कंपनिया लिस्टेड होती है | Stock Exchange कंपनी(Company) और निवेशक (Investor) के बिच मध्यस्तता का काम करता है | जब भी कंपनी को Share Market से पैसा उठाना होता है तो वह कंपनी खुद को Stock Exchange में list करवाता है, जिससे की निवेशक उस कंपनी में निवेश करसकें |

IPO क्या है ?

कंपनी खुद को जब Stock Exchange में list करवाती है, तो उसी प्रक्रिया को IPO (Initial Public Offering) कहा जाता है | IPO में निवेशक सीधे कंपनी से share खरीद सकता है, और खरीद्के दुसरे निवेशक को share बेच भी सकता है | 

Stock Exchange में shares खरीदी और बेचीं जाती है, और इसके अलावा Bonds, Debenture, Mutual Fund, Derivatives, Government Security भी ट्रेड होती है |

Shares कैसे खरीदें ?

कोई भी ब्यक्ति Stock Exchange से सीधे share खरीद नहीं सकता है | share खरीदने के लिए पहेले Broker के पास Trading और Demate account खोलना होता है | और उसी trading और demate account के जरिये shares Buy और Sell करसकता है |





Comments