क्या हम WhatsApp को Payment App जैसे इस्तेमाल करपाएंगे ?
इसका जवाब है ॥ हाँ
WhatsApp का payment feature को NPCI( National Payment Corporation of India) के साथ साझेदारी में डिज़ाइन कियागया है । यह UPI (उनीफिएड पेमेंट इंटरफ़ेस पर आधारित है ।
WhatsApp messenger में आजकल message के के साथ payment feature भी आगाई है । इस App पे voice calling के साथ साथ video calling, group video calling, shopping के साथ साथ इसमे payment करनेकी सुबिधा भी होती है ।
ये पमेंट फेयटुरे भारत में कूची महीने हुए है सुरू हुआ है । WhatsApp के latest veersion में यही payment feature मिलता है । इसका मतलब हम whatsapp के जरिये किसिकों भी पैसे भेज सकते हें और पैसे प्राप्त भी कर सकते हैं ।जरूरी बातें - WhatsApp Payment feature को इस्तेमाल करने के लिए whatsapp का number वही होना चाहिए जो Bank account में लिंक हो ।
WhatsApp Payment feature को कैसे सेट करें -
1 . WhatsApp के Settings में जाएँ और Payment पर tap करें।
2 . अभी Add payment method पर tap करें और अपना Bank चुनिये ।
3 . Bank चुनने के बाद mobile number को verify करना होता है जो की verify via sms से होजता है ।
4 . अभी verifiation process पूरा होने के बाद Bank details Payment method में add हो जेंगा ।
WhatsApp pay पर payment कैसे करें -
1 . WhatsApp chat खोलें और attachment icon पर tap करें ।
2 . Payment पर tap करें और payment amount लिखें ॥
3 . इसके बाद UPI pin डालें और pament process पूरा हो जाएगा ।
WhatsApp payemnt के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी कोम्मेंट में जरूर लिकिए। धनयाबाद
Comments
Post a Comment