Top 10 Book lists for Finance Knowledge / फ़ाइनेंस ज्ञान के ऊपर 10 किताबें
फ़ाइनेंस की ज्ञान आज के समय बहुत महत्वपूर्ण बिसाय हो गया है । पर्सनल फ़ाइनेंस से लेकर investment की ज्ञान तक जानकारी एक ब्यक्ति को रहना चाहिए। नीचे दिये गए 10 किताबों में आपको अपने फ़ाइनेंस की भबीस्य को सुरक्शित करने के लिए जानकारी मिल सकती है।
इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके लिए 10 किताबों (financial literacy book) की सूची दे रहें हैं।
1. रिच डेड पूयर डेड ( Rich Dad Poor Dad) by Robert Kiosaky
इस किताब आपके फ़ाइनेंस की सोच को पूरा बदलड़ेगा। रोबर्ट कियोसकी इस किताब के जरिये अपने दो डेड्स के जरिये आपको बताते हैं की अमीर लोगो की सोच क्या होती है जो सामान्य लोगो से अलग होती है , जिससे अमीर लोग और अमीर होते जाते हैं ।
2. द इंटेलिजेंट इन्वैस्टर ( The Intelligent Investor)by Benjamin graham
इस किताब के जरिये आप निवेश के सिद्धांतों को समझने में सक्षम होंगे । ग्राहम इस किताब के जरिये value investing का सिद्धान्त से बाज़ार के उतार चढ़ाव से बचने के बारे में बताते हैं।
3. थिंक एंड ग्रो रिच (Think and Grow Rich) by Nepoleon Hill
नेपोलेओन हिल इस किताब में 13 नियम के बारे में बोलें हैं, जो की कोई ब्यक्ति की सफलता पाने में मदद करेगी ।
4. द मिलेनिओर नेक्स्ट डोर (The Millionair Next Door) by Thomas j Stanley and Williom D. Dacko
इस किताब में बताया गया है की एक मिलिओनियर कैसे जीते हैं , जैसे की उनकी आदतें, रहन सहन आदि जिससे वो अमीर होते हैं ।
5. यू आर ए बेडएस एट मेकिंग मनी ( You are A Badass at Making Money) by Jane Sinsaro
यह किताब प्रेरणादायक और हास्य से भरपूर है । इसमें आपकी फ़ाइनेंस सफलता प्राप्त करेने की मानसिकता को बादल में मदद करेगी।
6. द वन पेज फ़ाइनेंष्यल प्लान (The One Page Financial Plan) by Carl Richard
इस किताब से आप अपनी फ़ाइनेंष्यल योजना को सरल ताकीके से बनाने सक्षम होंगे ।
7. द लिटल बूक ऑफ कॉमन सैन्स इन्वेस्टिंग (The Little Book of Common Sense Investing) by John C. Bogal
इस किताब के जरिये आप जान सकते हैं की कैसे कम लागत वाले इंडेक्स फ़ंड में निवेश करना अच्छा तरीका है।
8. ए थाउजेंड ब्रेन्स (A Thousand Brains) by Jack Hawkins
फ़ाइनेंस निर्णय लेने में यह किताब एक न्यूरो साइन्स पर आधारित किताब है। इस किताब से आप जान सकतें हैं की मस्तिस्क, फ़ाइनेंस निर्णय लेने में कैसे काम करती है।
9. द टोटल मनी मेकओवर (The Total Money Makeover) by Dave Ramsey
इस किताब से आपको अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक होती है ।
10. योर मनी ओर योर लाइफ ( Your Money or Your Life ) बी Vickey Robbin & Joe Dominguez
इस किताब से आप परसोनल फ़ाइनेंस के बारे में एक नया नजरिया प्राप्त कर सकते हैं ।
इन वित्तीय साक्षरता किताबों (financial literacy books)को पड़कर आप अपनी बित्तीय स्वतन्त्रता /Financial Freedom की ओर एक कदम और बढ़ा सकतें हैं। प्रत्येक किताब में ऐसे सिद्धांतों और नियम है जो आपको फ़ाइनेंष्यल ज्ञान को बढ़ाने और आपके फ़ाइनेंस लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगी
Finance हिन्दी में आने के लिए आपको धन्यवाद ।
Comments
Post a Comment